होशियारपुर में किसानों ने रोकी ट्रेनें, हक पाने को केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

निजी संवाददाता—होशियारपुर

किसान संगठनों द्वारा होशियारपुर रेलवे स्टेशन पर रेलगाडिय़ां रोककर रोष प्रदर्शन किया गया। इस रेल रोको कार्यक्रम में किसान कमेटी दोआबा तथा बीकयू एकता उग्राहां ने भाग लिया। इस अवसर पर हरबंस सिंह संघा, शिंगारा सिंह तथा रजिंदर सिंह ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए किसानों की मांगी हुई मांगों को पूरा न करने के लिए केंद्र सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की। वक्ताओं ने मांग की कि सरकार बॉर्डर पर बैठे हुए किसानों पर अत्याचार करना बंद करे। एसकेएम के सदस्य हरबंस सिंह संघा ने किसानों से अपील की कि वे 14 मार्च की पंचायत में बड़ी संख्या में शामिल हों। इस रेल रोको कार्यक्रम का आयोजन पंजाब के पांच किसान संगठनों द्वारा सारे पंजाब में दस स्थानों पर किया जा रहा है।

कर्मचारी विरोधी बजट की फूंकी प्रतियां

होशियारपुर। पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति ब्लाक होशियारपुर के प्रधान दविंद्र कुमार तथा महासचिव लेक्चरर सुखदेव सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कर्मचारी ऊधम सिंह पार्क में एकत्र हुए और उन्होंने पंजाब सरकार के कर्मचारी विरोधी बजट की प्रतियां फूंकी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पंजाब सरकार ने बजट में न ही पुरानी पेंशन बहाल की, न ही कर्मचारियों के पे-कमिशन के बकाए की बात की, इसके साथ ही न ही बकाया डीए दियाव कर्मचारियों की अन्य जायज मांगों की तरफ भी कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान बजट आज तक का पंजाब के इतिहास का सबसे निकम्मा बजट साबित हुआ है, जिससे पंजाब के कर्मचारियों में घोर निराशा का आलम है। इस अवसर पर विकास शर्मा, सचिन, संदीप शर्मा, अभिषेक, नवदीप सिंह, विकास, हेमंत महिता, संजीव सिंह, रमनदीप, राजिंदर, राज कुमार, दीपक, रमनदीप, मनप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।