आपकी जानकारी चुरा रहा फायरफॉक्स, भारतीय कम्प्यूटर एमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम ने जारी किया अलर्ट

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

भारतीय कम्प्यूटर एमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम ने फायरफॉक्स ब्राउजर यूजर्स के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। टीम को ब्राउजर में कई खामियां मिली हैं, जिनका फायदा उठाकर हैकर्स आपके कम्प्यूटर को कंट्रोल कर सकते हैं और आपकी जानकारी चुरा सकते हैं। इसके साथ ही हैकर्स आपकी ब्राउजिंग को भी रोक सकते हैं। इन खामियों का असर उन फायरफॉक्स ब्राउजर पर है, जो वर्जन 124 से पुराने हैं और साथ ही मोजिला थंडरबर्ड वर्जन 115.9 से पुराने वर्जन पर भी ये खतरा है। इन खामियों की वजह से हैकर्स किसी यूजर को किसी फर्जी वेबसाइट पर ले जा सकते हैं और यूजर की जानकारी चुराकर उसे नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। हैकर यूजर के कम्प्यूटर या लैपटॉप को अपने कंट्रोल में ले सकते हैं।

इससे यूजर का प्राइवेट डेटा चोरी चोरी हो सकता है या उसका पूरा सिस्टम क्रैश हो सकता है। इससे बचने के लिए सबसे पहले अपने फॉयरफॉक्स ब्राउजर को अपडेट कर लें। नए अपडेट्स में ही अकसर सुरक्षा की कमियों को दूर करने वाले पैच होते हैं। आप ऑटोमैटिक अपडेट चालू कर लें। अपने डिवाइस पर कोई अच्छा एंटीवायरस और एंटी-मैलवेयर सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करें और उन्हें हमेशा अपडेट रखें। ये प्रोग्राम खतरों को पहचानने और उन्हें रोकने में मदद करते हैं।