Punjab: अमृतसर में पांच स्नैचर काबू; पुलिस ने की कार्रवाई, सुनसान जगहों पर करते थे लूटपाट

 दो आरोपी नाबालिग

निजी संवाददाता—अमृतसर
अमृतसर के थाना सदर पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में पांच स्नैचरों को पकड़ा है। इनमें से दो नाबालिग है। मामला प्रवीन कुमार भल्ला निवासी रोज एन्क्लेव बैकसाइड मेट्रो एफजीसी रोड बाईपास अमृतसर ने दर्ज करवाया कि मैं अपनी पत्नी को हनुमान मंदिर सूरज एवेन्यू छोडक़र वापस घर जा रहा था, जब मैं सरताज रिजॉर्ट एफजीसी रोड बाईपास पर पहुंचा, तो दो काले युवक मेरे पीछे थे, जो एक रंग की एक्टिवा पर आए थे। और मेरी एक्टिवा की चाबी निकाल ली और मेरी एक्टिवा बंद हो गई, उन दोनों युवकों में से एक ने मुझे चुप करा दिया और मेरी सोने की अंगूठी और मेरा पर्स छीन लिया, मेरे पर्स में लगभग सात-आठ हजार रुपए थे, मैंने उनका बहुत पीछा किया, लेकिन वे भाग निकले, उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और जांच की गई।

मामले की सभी पहलुओं से जांच करने के बाद पुलिस पार्टी ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने और 1000 रुपए की मांग करने वाले अमृतपाल सिंह निवासी गांव मजूपुरा, जिला अमृतसर को गिरफ्तार कर लिया। उसके दूसरे साथी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दूसरे मामले में रछपाल मनचंदा पाम गार्डन अमृतसर दर्ज किया गया था कि समय शाम छह बजे था, लेकिन मैं मजीठा बाईपास चौक पर अपनी एक्टिवा पर घर लौट रहा था, तभी तीन लडक़े मेरे पीछे आए, जिनके हाथ कपड़े से और सिर और गर्दन बंधे थे, वहां दो सरदार लडक़े थे और एक लडक़ा मोना जो अपनी प्लैटिना मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया था। जब मैं पास की गंदी नहर पुलिया पर पहुंचा, तो इन तीन लडक़ों ने अचानक मेरी एक्टिवा के सामने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर दी और मुझे रोक लिया। उन्होंने मुझे मारकर गिरा दिया और मुझे पिस्तौल दिखाकर मेरी शर्ट की ऊपरी जेब से 5,000 रुपए की नकदी छीन ली, लेकिन तीन अज्ञात लडक़े अपनी मोटरसाइकिल पर भाग गए।