मोहाली को 65 करोड़ की सौगात; CM का तोहफा, विधायक ने परियोजनाओं के किए शिलान्यास

स्टाफ रिपोर्टर — मोहाली

पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार ने गुरुवार को मोहाली के लोगों को बड़ा तोहफा दिया और विधायक कुलवंत सिंह ने मोहाली में करीब 65 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की शुरुआत का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में शहर के 05 राउंडअबाउट्स (राउंड अबाउट्स) का निर्माण लगभग 15 करोड़ की लागत से किया जा रहा है, जो सेक्टर 79-78 से 86-87 और इसके अलावा सेक्टर 76-77 से 88 तक के सडक़ चौराहे हैं। .89ण् सेक्टर 77.78 से 87.88 सेक्टर 79.80 से सेक्टर 85.86 सेक्टर 80-81 से सेक्टर 84-85 बनने जा रहे हैंण् इसके अलावा पलास्का यूनिवर्सिटी से लेकर गांव चाऊ माजरा के अपस्ट्रीम साइड और आईटी तक। शहर और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट रोड के बीच पुलों के निर्माण पर करीब 25 करोड़ रुपये की लागत आएगीण् इसके अलावा सेक्टर जंक्शन 61-62 से 69-70 कुंभारा चौक से सेक्टर जंक्शन 65.66 बावा व्हाइट हाउस तक 3.2 किलोमीटर लंबी सडक़ को चौड़ा करने और अपग्रेड करने पर लगभग 25 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

मोहाली विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद विधायक मोहाली कुलवंत सिंह ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार ने क्या कहा और क्या.क्या वादे और गारंटी दी गई। लोगों की मांगें लगभग पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के विकास के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं और विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरा जा रहा है।