भटियात को 75 करोड़ के तोहफे

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हलके के एकदिवसीय प्रवास के दौरान जनता को सौंपी सौगात

स्टाफ रिपोर्टर-चुवाड़ी
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को भटियात हलके के एकदिवसीय प्रवास के दौरान 75 करोड़ की विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास कर जनता को सौगातें सौंपी। मुख्यमंत्री भटियात क्षेत्र के सरना, सलोह, चुलारी तथा तहसील भटियात के साथ लगते गांव के लिए उठाऊ जल आपूर्ति योजना तथा अपर व लोअर वडिंगी की उठाऊ जल आपूर्ति योजना का लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं की आधारशिला भी रखी। इनमें भटियात के समोट और अन्य साथ लगते गांवों के लिए पेयजल योजना व रजैं-सरोगा कुहल की रि-माडलिंग और संवर्धन कार्य की आधारशिला रखी।

इसके साथ जतरून, त्रिमथ और सलोह गांव में तथा ग्राम पंचायत सिहुंता के मोतला में बाढ़ सुरक्षा कार्य, चुवाड़ी कस्बे की जल आपूर्ति योजना के सुधारीकरण और संवर्धन तथा चुवाड़ी में कालीघार भू-स्खलन आपदा की रोकथाम के लिए भूस्खलन शमन उपायों व प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत सिहुंता-जोलना-खास सडक़ के उन्नयन कार्यों की आधारशिला भी रखी। इससे पहले मुख्यमंत्री दोपहर बाद हेलीकाप्टर के जरिए उपमंडल मुख्यालय पहुंचे। जहां विधानसभा अध्यक्ष की अगवाई में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री की जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री को खुली जीप के माध्यम से जनसभा स्थल तक पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया।