बोर्ड टॉपर को गोल्ड मेडल, मैरिट में आए दसवीं-जमा दो के छात्रों को सम्मानित करेगी सरकार

मैरिट में आए दसवीं-जमा दो के छात्रों को सम्मानित करेगी सरकार, 220 होनहारों की लिस्ट तैयार

सिटी रिपोर्टर-धर्मशाला

स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रदेश भर में शैक्षणिक सत्र 2022-23 और 2023-24 के मेधावी छात्रों को एक साथ नवाजने की तैयारी की जा रही है। वर्ष 2023 में स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित हुए दसवीं व जमा दो के सत्र 2022-23 के परीक्षा परिणामों के दौरान परीक्षाओं में अव्वल रहे परीक्षार्थियों को बोर्ड की ओर से गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाना था। सम्मानित करने की यह योजना प्रदेश सरकार की ओर से पहली बार लागू की गई थी, जिसके बाद अब तक यह परियोजना अभी तक अधर में ही है और अब बोर्ड की ओर से दो सत्रों के मेधावियों को एक साथ सम्मानित करने के तैयारी की जा रही है। इसमें पहले बैच के 220 छात्रों को मैरिट के आधार पर सिलेक्ट किया गया है। हिमाचल प्रदेश में बोर्ड की ओर से दसवीं व जमा दो की सत्र 2023-24 की वार्षिक परीक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। जो सरकार की घोषणा के अनुसार दसवीं और जमा दो के छात्रों को नवाजने का दूसरा बैच होगा। बोर्ड की ओर से मेधावियों को नवाजने के लिए पिछले साल से तैयारी की जा रही थी, जिसके लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रदेश सरकार को लेटर भी लिखा गया था।

इसके बाद बोर्ड ने छात्रों को नवाजने के लिए पहले दिसंबर माह का चयन किया गया, लेकिन दिसंबर माह में विधानसभा सत्र के चलते कार्यक्रम न होने के बाद बोर्ड की ओर से फरवरी माह में मेधावियों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था, लेकिन बोर्ड की ओर से दसवीं व जमा दो की वार्षिक परीक्षाओं की तैयारियों के चलते कार्यक्रम न होने के चलते अब बोर्ड ने दोनों सत्रों के मेधावियों को एक साथ सम्मानित करने का निर्णय लिया है। छात्रों को सम्मानित करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के लिए उत्साहित करना है, इस मुहिम के तहत दसवीं व जमा दो की तीनों स्ट्रीमों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को मेडल से सम्मानित किया जाएगा, इसके अलावा टॉप-10 में आए विद्यार्थियों व जिला स्तर पर टॉपर्स को बोर्ड की ओर से सर्टिफिकेट ऑफ मैरिट दिया जाएगा। उधर, प्रदेश स्कूल शिक्षा धर्मशाला के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड की ओर से दसवीं व जमा दो के दोनों सत्रों के मेधावियों को एक साथ ही सम्मानित किया जाएगा, जिसके लिए बोर्ड की ओर से तैयारी की जा रही है।