दादी मां के नुस्खे

* मुंह की बदबू को दूर करने के लिए दालचीनी का एक टुकड़ा मुंह में रखने से फायदा होता है।
* गर्म पानी के साथ खजूर लेने से कफ की समस्या दूर होती है।
* सुबह खाली पेट अखरोट की 2-3 गिरियां निकाल कर खाने से घुटनों का दर्द समाप्त हो जाता है।
* पतली छाछ में चुटकी भर सोडा मिलाकर पीने से पेशाब की जलन दूर होती है।
* खांसी में करोंदे के पत्ते शहद में मिलाकर खाने से लाभ होता है।
* पीपल के फल को कूटकर, छानकर शहद के साथ खाने से भी खांसी दूर हो जाती है।

Email : feature@divyahimachal.com

पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।