चंबा में पंजाब के तीन युवकों से पकड़ी चरस

तुनुहट्टी बैरियर पर बस की चैकिंग के दौरान पकड़ी सवा किलो खेप, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन की शुरू
स्टाफ रिपोर्टर-बनीखेत
चंबा-पठानकोट एनएच स्थित बहुउददेशीय बैरियर तुनुहट्टी में पुलिस ने ट्रैफिक चैकिंग के दौरान परिवहन निगम बस में सवार पंजाब राज्य के तीन लोगों से एक किलो 126 ग्राम चरस की खेप बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है। आरोपियों को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश करने की औपचारिकताएं निपटाई जा रही है। पुलिस आरोपियों से चरस खेप की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। तुनुहट्टी बैरियर पर पुलिस टीम ने बुधवार को वाहनों की चैकिंग का सिलसिला चला रखा था। इसी दौरान परिवहन निगम की चंबा-पठानकोट रूट की बस को निरीक्षण हेतु रोका गया। पुलिस टीम को देखकर बस में सवार पवन कुमार वासी महाजना दा मोहल्ला मुकेरियां जिला होशियारपुर, सूरज कुमार वासी गांव गोंसपुर तहसील मुकेरियां जिला होशियारपुर व जतिंद्र सिंह वासी गांव छांट तहसील मुकेरियां जिला होशियारपुर घबरा गए।

पुलिस को इन तीनों की गतिविधियां संदिग्ध दिखने पर पूछताछ की। पुलिस ने संदेह के आधार पर इन तीनों की तलाशी दौरान कब्जे से एक किलो 126 ग्राम चरस बरामद की। उधर, एसडीपीओ डलहौजी हेमंत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने दोहराया कि जिला में सक्रिय चरस माफिया के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।