होली बैसिल हॉस्पिटल में जांची सेहत, डायरेक्टर डा. सचिन वर्मा बोले, अब तक 30 लाख के फ्री टेस्ट का रिकॉर्ड

स्टाफ रिपोर्टर — मोहाली

होली बैसिल हॉस्पिटल ने खरड़ में मेगा कैंप का आयोजन किया, जिसमें 500 लोगों का चैकअप किया गया। इससे पहले 300 लोगों के 30 लाख तक के फ्री टेस्ट का एक रिकॉर्ड होली बैसिल हॉस्पिटल बना चुका है। ये मेगा कैंप लांडरां रोड खरड़ स्थित होली बैसिल हॉस्पिटल में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक लगा रहा। होली बैसिल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा. सचिन वर्मा ने कहा कि इस मेगा कैंप का लाभ 500 लोगों ने उठाया है।

ये कैंप सभी के लिए फ्री रहा। इस मेगा कैंप के बारे में कैंप ऑर्गेनाइजर सुनील चौहान ने बताया कि इस कैंप में हमारे विशेषज्ञ डा. रोहित अरोड़ा (हृदय रोग विशेषज्ञ) डा. संजय (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डा. प्रदीप शर्मा (न्यूरोलॉजिस्ट), डा. नितिन छाबड़ा ईएनटी डा. हिमांशु जैन (नेफ्रोलॉजिस्ट) डा. रूपिंदर कौर (स्त्री रोग विशेषज्ञ) डा. पंकज भल्ला (गैस्ट्रो सर्जन) डा. लखवीर सिंह (बाल रोग विशेषज्ञ) डा. रजनीश शर्मा (सामान्य चिकित्सक) डा. संतोष ठाकुर (फिजियोथेरेपिस्ट), डीटी पूजा विज (आहार विशेषज्ञ) ने अपनी सेवाएं दी। इस कैंप में बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन, एचबीए1सीए लिपिड प्रोफाइल, बीएमआई, बीएमडी, ईसीजी, स्पाइरोमेट्री, ऑडियोमेट्री, एनसीवी, फाइब्रो स्कैन, ईईजी, नेफ्रोपैथी, न्यूरोपैथी, रेटिनोपैथी फंडस एक्जामिनेशन किया गया। कैंप में इको और टीएमटी पर 50 फीसदी की छूट के साथ हुआ। डा. सचिन वर्मा ने कहा कि इस कैंप को लगाने का मकसद सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है ताकि सभी स्वस्थ रहें और तंदरुस्त रहें।