Himachal News : एचपीटीडीसी के होटलों में 40 फीसदी छूट का भी असर नहीं, नहीं पहुंच रहे सैलानी

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला
एचपीटीडीसी के होटलों में 40 फीसदी छूट देने के बावजूद पर्यटकों की संख्या में अपेक्षाकृत कम इजाफा हुआ है। हालांकि अभी यह छूट 31 मार्च तक जारी है, लेकिन अभी कुछ खासा लाभ होटल कारोबारियों को नहीं हुआ है। पर्यटन निगम की ओर से जनवरी माह से यह छूट दी गई थी। अब विभाग ने यह तय किया है कि इस वक्त हिमाचल पर्यटन निगम के होटलों में ऑक्यूपेंसी उम्मीद से बहुत कम है। ऐसा ही कुछ पर्यटन निगम के होटल-रेस्तरां में फूड सेल का भी है। इसके लिए बकायदा सभी यूनिट इंचार्ज को एक सर्कुलर जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि पर्यटन निगम के चेयरमैन ने स्वयं इस बात को महसूस किया है कि पर्यटन निगम के होटलों में ऑक्यूपेंसी उम्मीद से बहुत कम है। सर्कुलर में कहा गया है कि पर्यटन निगम के होटलों में ऑक्यूपेंसी उम्मीद से बहुत कम है।

यही नहीं, फूड सेल के मामले में भी कैसे इसे बढ़ाया जाना है, अपने स्तर पर कार्य करें। साथ ही पंद्रह दिन के भीतर एचपीटीडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर को ऑक्यूपेंसी बढ़ाने के लिए जरूरी सुझाव भेजे। निगम के होटल खाली हैं, ऑक्यूपेंसी 20 से 30 फीसदी है। निगम प्रबंधन के लिए खर्चे चलाना मुश्किल हो गया है। हिमाचल में बरसात के दौरान आई भीषण आपदा के बाद सैलानियों की आमद में भारी गिरावट आई है। प्रदेश में बर्फबारी न होने से सैलानी कम संख्या में ही हिमाचल का रुख कर रहे हैं। न्यू ईयर के जश्न के दौरान भी हिमाचल में सैलानियों की संख्या गत सालों के मुकाबले बहुत कम रही। जनवरी के पहले हफ्ते में हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार रहते थे, लेकिन इस साल पर्यटन स्थल सूने हैं। ऐसे में अब पर्यटन विभाग ने इस ओर विशेष ध्यान देने की बात कही है।