हिमाचली होनहार देशसेवा को तैयार; दादा-पापा के नक्श-ए-कदम पर पालमपुर के अलौकिक राणा

पालमपुर। उपमंडल पालमपुर के रहने वाले अलौकिक राणा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। अलौकिक ने हाल ही में चेन्नई में ओटीए पास किया है और वह इन्फेंट्री कॉर्प में सेवाएं देंगे। कंडवाड़ी के निवासी अलौकिक राणा की प्रारंभिक पढ़ाई डीएवी स्कूल पालमपुर से हुई है। लेफ्टिनेंट अलौकिक को सेना के प्रति बचपन से ही लगाव था और उसने यह लक्ष्य अपने दादा और पिता के पदचिन्हों पर चलकर प्राप्त किया। अलौकिक के दादा ओंकार चंद राणा भी भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं, जबकि पिता कमल प्रकाश राणा भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त हैं और अब हिमाचल पुलिस में हमीरपुर में सेवारत हैं। अलौकिक की माता याचना राणा गृहिणी हैं।

सेना में लेफ्टिनेंट बने बिलासपुर के दिव्यांश भारद्वाज

बिलासपुर। बिलासपुर के अरलोह गांव के दिव्यांश भारद्वाज सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। दिव्यांश अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई से पासआउट हुए हैं। बता दें कि दिव्यांश भारद्वाज की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर बिलासपुर से हुई। 12वीं तक की शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज से कम्प्यूटर साइंस में शिक्षा ग्रहण की। अपनी बी-टेक की पढ़ाई करते समय उन्होंने एनसीसी सी-सर्टिफिकेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की। इसके अलावा पंजाब टेक्रीकल यूनिवर्सिटी में कुश्ती के 89 भार वर्ग में चैंपियन रहे। दिव्यांश के पिता पुलिस अधीक्षक कार्यालय बिलासपुर में कार्यरत हैं। वहीं, माता सरस्वती विद्या मंदिर रौड़ा सेक्टर में शिक्षिका हैं।