एचपीसीए ने आईपीएल मैचों की मेज़बानी को बनाया प्लान

स्टाफ रिपोर्टर — धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला को मिले दो आईपीएल मैचों की सफल मेज़बानी को प्लान बनाया है। इसके साथ ही एचपीसीए की एपैक्स काउंसिल की बैठक में हिमाचल के खिलाडिय़ों को क्रिकेट में बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करने की भी सहमति बनी है, जिसमें ट्रेनर, फिजियो व डाईडसिन, सभी खेल उपकरण सहित बेहतरी इंफास्ट्रक्चर भी खेलने के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। वहीं महिला व पुरुष इंटर डिस्ट्रिक प्रतियोगिता को भी एचपीसीए ने कमर कस ली है। एचपीसीए की एपैक्स काउंसिल की बैठक गुरुवार को धर्मशाला स्टेडियम में हुई।

बैठक की अध्यक्षता एचपीसीए के अध्यक्ष आरपी सिंह ने की, जबकि महासचिव अवनीश परमार सहित सभी एपैक्स काउंसिल के मेंबर व पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे। एपैक्स काउंसिल की बैठक में धर्मशाला स्टेडियम में पांच व नौ मई को होने वाले आईपीएल के मैचों की मेज़बानी को लेकर प्लान तैयार किया गया। उधर, एचपीसीए के महासचिव अवनीश परमार ने बताया कि काउंसिल की बैठक में आईपीएल, इंटर डिस्ट्रिक सहित खिलाडिय़ों को सुविधाएं प्रदान करने पर निर्णय लिए गए।