संचूई में सेब के सैकड़ों पौधे झुलसे

भरमौर से सटी पंचायत के ऊपरी हिस्से में अचानक भडक़ी आग ने बरपाया कहर

कार्यालय संवाददाता- भरमौर
उपमंडल मुख्यालय भरमौर से सटी ग्राम पंचायत संचूई के ऊपरी हिस्से में अचानक भडक़ी आग की लपटों ने सैकडों सेब के पौधे झुलसा दिए। जबकि साथ लगते पानपत्ता जंगल में भी आग से वनसंपदा को नुक्सान होने की सूचना मिली है। बहरहाल सूचना मिलते ही अग्निशमन की खडामुख स्थित चौकी से एक टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है।

वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने भी आग पर काबू पाने के लिए खूब मशक्कत की है। बहरहाल वन संपदा को आग से कितना नुक्सान पहुंचा है। इसका पता रिपोर्ट तैयार करने के बाद ही पता चल सकेगा। बताया जा रहा है कि संचूई गांव के उपरी हिस्से ग्रामीणों ने आग की लपटों को देखा और पलक झपकते ही इसने एक बडे हिस्से को अपनी जद में ले लिया। वहीं यहां ग्रामीणों के सेब के बगीचे भी आग की चपेट में आए है और सैकडों पौधों को नुक्सान होना बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही खडामुख से अग्निशमन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंचे। लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही स्थानीय ग्रामीण आग बुझाने के कार्य मे ंजुट गए थे। लिहाजा अग्निशमन विभाग की टीम और ग्रामीणों के प्रयासों से आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों का पता जांच के बाद ही पता चल सकेगा। उधर, ग्राम पंचायत संचूई के प्रधान संजीव ठाकुर ने बताया कि आग से आठ ग्रामीणों के सेब के पौधों को नुक्सान पहुंचा है। वहीं वन विभाग का कहना है कि आग से वन संपदा को लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है।