सरकारी स्कूलों में दाखिलों को किए प्रेरित, होशियारपुर में शिक्षा विभाग ने स्टाल लगाकर जागरूक किए लोग

निजी संवाददाता—होशियारपुर

सरकारी स्कूलों में एडमिशन के लिए चलाए जा रहे अभियान को अमली जामा पहनाते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं अध्यापकों ने नेचर फेस्ट के दौरान शिक्षा विभाग का जागरूकता स्टाल लगाकर लोगों को सरकारी स्कूल में अपने बच्चों को एडमिशन कराने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जिला उप शिक्षा अधिकारी सुखविंदर सिंह ने विशेष तौर पर लोगों से बातचीत की। उन्होंने लोगों को सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने स्कूलों में मिलने वाली कम्प्यूटर शिक्षा के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन देने का बीड़ा उठाया है। उसका असर है कि अब सरकारी स्कूलों में दाखिले बढऩे लगे हैं। विभाग की तरफ से प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर पहले स्कूलों की इमारतों का बुनियादी आधारभूत ढांचा विकसित करने के साथ-साथ पहली बार अभिभावकों और अध्यापकों की एक साथ पूरे राज्य में बैठकें करवाई गईं।

उन्होंने बताया कि स्कूलों को इसके अलावा लडक़ों के शौचालयों, रेन वाटर हारवेस्टिंग, सांइस लैब, आर्ट क्राफ्ट रूम, पुस्तकालय रूम, परिवहन, इन सर्विस टीचर प्रशिक्षण करवाया जा रहा है। वहीं सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, कामर्स और सांइस की शिक्षा को बढ़ावा देने, वातावरण अनुकूल पहलकदमियों, मुफ्त वर्दी और पुस्तकों, पुस्तकालयों और खेलों को प्राथमिकता दी जा रही। राजकीय स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाकर प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाया गया है। अब बच्चे प्राइवेट स्कूलों में नहीं, बल्कि राजकीय मॉडल स्कूलों में पढने की इच्छा जाहिर करते हैं। इन स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों से भी ज्यादा सुविधा मिल रही है।