IPL 2024 : रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार से हराया

एजेंसियां— कोलकाता
आईपीएल 2024 के शनिवार को खेले गए डबल हेडर का दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में कोलकाता नाईट  राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसे कोलकाता नाईट राइडर्स ने चार रन से जीत लिया। टॅास हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने कुल 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। फिर केकेआर ने 208 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवर में 204/7 रन पर रोक मैच जीत लिया। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 51 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। सुनील नरेन (2) रनआउट हुए।

वहीं, वेंकटेश अय्यर (7) और कप्तान श्रेयस अय्यर (0) को टी नटराजन ने पैवेलियन भेजा, जबकि उप-कप्तान नीतीश राणा स्पिनर मयंक मार्कंडेय का शिकार का शिकार बने। 51 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद फिल साल्ट और रमनदीप सिंह के बीच 54 रनों की तूफानी पार्टनरशिप हुई। साल्ट ने तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 40 गेंदों पर 53 रन बनाए। वहीं रमनदीप ने 17 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली। इसके बाद रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल ने मोर्चा संभाला। आंद्रे रसेल ने आतिशी बल्लेबाजी की। उन्होंने 25 गेंदों में तीन चौकों और सात छक्कों की बदौलत 65 रन की पारी खेली। उन्होंने महज 20 गेंदों में फिफ्टी कंप्लीट कर ली थी। वहीं रिंकू सिंह 19.1 ओवर में 15 गेंदों में तीन चौके जड़ 23 रन के स्कोर पर थंगरासू नटराजन का शिकार बने। इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुल 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए।