जयराम का आरोप, गुंडागर्दी पर उतरी सरकार, बिंदल बोले, पूर्व विधायक पर हमले की कोशिश दुर्भाग्यपूर्ण

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-शिमला

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार गुंडागर्दी पर आ गई है। चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ इस तरह का बर्ताव कर रही है। इस प्रकार का दुस्साहस किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं है। भाजपा इस तरह की अराजकता को बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई है। यह सरकार के खुफिया तंत्र की भी नाकामी है। आचार संहिता के दौरान इस तरह से भीड़ का अचानक आ जाना और एक राज्य सभा सांसद पर हमला करना कांग्रेस की हताशा के कारण हैं। इस मामले में सरकार गंभीरता से ले। प्रदेश में अराजकता का माहौल हैं।

प्रदेश में जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं। चुनाव आयोग इन मामलों का संज्ञान ले। दूसरी तरफ जारी प्रेस बयान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और हिमाचल की कांग्रेस सरकार बौखलाहट में अपना मानसिक संतुलन खो बैठी है और भरी दोपहरी में अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल शिमला के रिज मैदान में अपनी खीज मिटाने के लिए गुंडागर्दी पर उतर आई है, जिस प्रकार आशियाना में दिनदहाड़े कांग्रेस के लोगों ने घुसकर रवि ठाकुर के ऊपर हमला करने का प्रयास किया, वो सरकार की सोची समझी चाल है।