मतदान प्रतिशतता बढ़ाने को करें विशेष प्रयास

लोकसभा चुनावों को लेकर हुई बैठक में एसडीएम चंबा अरुण कुमार शर्मा ने दिए निर्देश

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
लोकसभा निर्वाचन 2024 के मददेनजर बुधवार को एसडीएम कार्यालय चंबा में पर्यवेक्षकों की महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम चंबा अरुण कुमार शर्मा ने की। बैठक में लोकसभा निर्वाचन को लेकर विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सहायक निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार शर्मा ने पर्यवेक्षकों को लोकसभा चुनाव से संबंधित संपूर्ण जानकारी हासिल करने के आदेश जारी किए।

उन्होंने मिशन 414 के तहत चुने गए मॉडल मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशतता बढ़ाने को लेकर विशेष प्रयास करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि जिन मतदान केंद्रों में पिछली बार 60 प्रतिशत से कम मतदान दर्ज किया गया था उन मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार विशेष फोकस किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त उन्होंने विकलांग मतदाताओं के लिए और गर्भवती महिलाओं के लिए मतदान केंद्रों में विशेष प्रबंध सुनिश्चित करने के आदेश भी जारी किए। बैठक में पर्यवेक्षकों द्वारा विभिन्न सुझाव भी प्रस्तुत किए गए। बैठक में नायब तहसीलदार निर्वाचन अनूप डोगरा ने भी पर्यवेक्षकों को विभिन्न महत्त्वपूर्ण जानकारियां दी।