भारतीयों की सूझबूझ से बची कई जानें, बाल्टीमोर पुल हादसे पर हिंदुस्तानियों की तारीफ कर बोले अमरीकी राष्ट्रपति बाइडेन

एजेंसियां — वाशिंगटन

अमरीका के बाल्टीमोर में सोमवार देर रात एक मालवाहक जहाज प्रमुख पुल से टकरा गया, जिससे पुल टूटकर नीचे नदी में गिर गया। हादसे में छह लोगों की मौत हुई। हादसा इतना भीषण था कि इससे सैकड़ों लोगों की जान जा सकती थी, लेकिन जहाज के क्रू मेंबर्स ने सूझबूझ दिखाते हुए बड़े हादसे को टाल दिया। बता दें कि इस जहाज पर सभी भारतीय सवार थे। अब खुद अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को भारतीय क्रू की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय दल की सूझबूझ से कई लोगों की जान बच गई। राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि जहाज पर सवार कर्मियों ने मैरीलैंड परिवहन विभाग को पहले ही अलर्ट कर दिया था कि उनका अपने जहाज से कंट्रोल खो गया है।

इसका नतीजा ये निकला कि स्थानीय अधिकारी ने पुल के ढहने से पहले उसे ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया। इससे नि:स्संदेह लोगों की जान बची। उन्होंने कहा कि यह एक भयानक दुर्घटना थी। राष्ट्रपति ने कहा कि इस समय, हमारे पास यह मानने के लिए कोई संकेत नहीं हैं कि यह जानबूझकर किया गया कृत्य था। इससे पहले मैरीलैंड के गवर्नर ने बताया कि जो जहाज पुल से टकराया, उसके 22 सदस्यीय चालक दल में सभी भारतीय हैं और फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज से टकराने से पहले चेतावनी संदेश जारी किया गया था।