यूरोप जाएंगी नाहन की आयशा, इस कंपीटीशन में करेंगी देश का नेतृत्व

कैस्ट्रोल होंडा एनसीआर मोटो जीपी कंपीटीशन में करेंगी देश का नेतृत्व

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नाहन

सिरमौर जिला के नाहन की 22 वर्षीय आयशा ने विश्व की सर्वश्रेष्ठ बाइक रेसिंग कैस्ट्रोल पावर वन मोटर स्टार प्रतियोगिता के ऑडिशन में चयनित होकर प्रदेश का नाम चमकाया है। आयशा हिमाचल की पहली महिला बाइक राइडर भी बनी हैं। नाहन की 22 वर्षीय बेटी अब यूरोप में होने वाले कैस्ट्रोल होंडा एनसीआर मोटो जीपी कंपीटीशन के लिए देश का नेतृत्व करेगी। इस मुकाबले के लिए मुंबई, दिल्ली, कोलकाता व चेन्नई में ऑडिशन हुए थे। आयशा ने नोएडा के ट्रैक रेस पर ऑडिशन दिया था। ऑडिशन में करीब 99 हजार प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया था।

आयशा अब इंडिया के बाइक रेसिंग स्टार रजनी कृष्णा के सानिध्य में कार मोटर-वे पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। गौर हो कि आयशा के पिता बिजनेसमैन हैं, जबकि माता दीपिका शिक्षा विभाग में शारीरिक शिक्षक हैं। आयशा कॉर्मल कान्वेंट स्कूल नाहन से 10वीं और एवीएन स्कूल नाहन से जमा दो की परीक्षा पास कर चुकी है। परिजनों के मुताबिक आयशा का बचपन से ही सपना था कि वह बाइक रेसर बने।