शनिदेव मंदिर से हनुमान चौक तक नो पार्किंग जोन

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर यातायात व्यवस्था बेहतर रखने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार
स्टाफ रिपोर्टर-चुवाड़ी
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के ग्यारह मार्च के प्रस्तावित दौरे के दौरान यातायात व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए उपमंडलीय प्रशासन की ओर से ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयार ट्रैफिक प्लान की अधिसूचना भी जारी कर दी है। अधिसूचना में नियमों की उल्लघंना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात भी कही गई है। इसके तहत सोमवार को उपमंडल मुख्यालय में शनिदेव मंदिर से हनुमान चौक तक का एरिया नो पार्किंग जोन होगा। इसके साथ ही सरकारी वाहनों की पार्किंग राजकीय महाविद्यालय चुवाड़ी व बस अड्डे पर होगी। इसके अलावा शेष वाहन सुदली चौक, त्रिमथ, होबार मार्ग व जोत मार्ग पर पार्क होंगे। सोमवार को बस अड्डे तक केवल बसों की आवाजाही होगी, जोकि सवारियां को उतार कर अंबेडकर भवन त्रिमथ मार्ग पर खड़ी की जाएंगीं।

सोमवार को कोई भी वाहन शनिदेव मंदिर से लेकर हनुमान चौक तक के रास्ते पर पार्क नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का सोमवार को उपमंडल मुख्यालय में आयोजित सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में हिस्सा लेने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर उपमंडलीय प्रशासन ने तैयारियां आरंभ कर दी हैं। उधर, चुवाड़ी पुलिस थाना प्रभारी रमन चौधरी बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के दौरान कस्बे में यातायात व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। सोमवार को इस ट्रैफिक प्लान के तहत की वाहन पार्किग के अलावा आवागमन की सुविधा रहेगी।