पंद्रह दिन बाद भी बेटी का सुराग नहीं

घोल्टी गांव से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता युवती को ढूंढने को परिजनों ने एसपी चंबा अभिषेक यादव को सौंपा ज्ञापन

नगर संवाददाता-चंबा
शहर से सटी सरोल पंचायत के घोल्टी गांव से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता युवती की गुत्थी को सुलझाने की मांग को लेकर परिजनों ने शुक्रवार को एसपी चंबा अभिषेक यादव को ज्ञापन सौंपा। युवती के पिता देवराज का कहना है कि उसकी बाईस वर्षीय बेटी घोल्टी के एक व्यक्ति के घर काम करती थी। जहां करीब पंद्रह दिन पहले अचानक वहां से लापता हो गई। उन्होंने बताया कि पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी लापता बेटी का कोई पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि घटना वाले दिन की सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पाया कि उसकी के साढ़े छह बजे घर से बाहर निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी। इसी बीच किसी युवती के कथित तौर पर रावी नदी के छलांग लगाने की बात सामने आई। इस पर पुलिस व दमकल विभाग ने रावी नदी में कूदी युवती की तलाश में अभियान भी छेड़ा। इतना ही नहीं उपमंडलीय प्रशासन ने सुंदरनगर से गोताखोरों की टीम भी बुलाई।

मगर कोई सफलता नहीं मिल पाई। देवराज ने एसपी को सौंपे ज्ञापन में जिस घर में उसकी बेटी रहती थी, उस मकान मालिक पर संगीन आरोप जड़े हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि उस परिवार का बेटी की तलाश हेतु कोई सहयोग नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि दिन- प्रतिदिन बेटी की गुमशुदगी को लेकर नई-नई बातें सामने आ रही हैं। उन्होंने एसपी चंबा से बेटी की गुमशुदगी की गुत्थी सुलझाकर न्याय दिलवाने की मांग की है। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि मामले की जांच के लिए सदर पुलिस थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही युवती की गुमशुदगी की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा।