आज जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुई आहिंसा रन

अभिनेता मिलिंद सोमन व मंदिरा बेदी ने दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली –देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों और विश्व के कई देशों में आईआईएफएल जआईटीओ के तत्त्वावधान में अहिंसा रन का आयोजन किया गया। 31 मार्च को देश में लगभग 100 से ज्यादा स्थानों पर और विश्व में करीब 22 से अधिक देशों में जेआईटीओ की ओर से अशिमा रन का विराट आयोजन किया गया, जिसमें एक लाख 25 हजार से ज्यादा प्रभावितों ने भाग लिया।

वहीं जीतो नई दिल्ली चैप्टर के माध्यम से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में इस अहिंसा रन का समापन हुआ, जिसमें आठ हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इससमें अभिनेता मिलंद सोमन एवं अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने मुख्यातिथि के रूप में प्रतिभागियों को रही झंडी दिखाई। जीतो नई दिल्ली के अहिंसा रन से चार श्रेत्रियांं थी। 21 किलोमीटर 10 किलोमीटर पाचं किलोमीटर तीन किलोमीटर की रन जो कि सुबह साढे पांच बजे से शुरू हुई। 21 किलोमीटर और 10 किलोमीटर में जीतने वाले प्रतिभागियों को तीन लाख से ज्यादा नगर पुरस्कार भी दिया गया। जीतो नई दिल्ली चैप्टर के अनुसार अहिंसा रन के जरिए विश्व में भगवान महावीर की जयंती से पहले जीओ और जीने दो के इरादे के साथ इस रन का आयोजन किया गया।