होली के रंग में रंगा प्रियदर्शनी कालेज

बीएड शिक्षुओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर बांधा समां

स्टाफ रिपोर्टर-चुवाड़ी
प्रियदर्शनी बीएड कालेज में होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर कालेज के प्रबंधक विजय कंवर विशेष तौर से मौजूद रहे। कालेज की प्राचार्य डा. पूनमलता ने प्रबंधक का तिलक लगाकर अभिनंदन कया। इस दौरान बीएड के द्वितीय व चतुर्थ समेस्टर के प्रशिक्षुओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब समां बांधा। कालेज के प्रबंधक विजय कंवर ने कहा कि होली उत्सव मनाने की परंपरा विद्यार्थियों को देश की सभ्यता और संस्कृति से जोड़े रखती है। इसलिए कालेज में इस तरह के आयोजन होते रहना जरूरी है। कालेज की प्राचार्य डा. पूनमलता ने कहा कि होली का संदेश ईष्र्या और द्वेष से दूर होकर समस्त मानव कल्याण की बात करना है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक रंगों का प्रयोग करके होली माननी चाहिए ताकि किसी के लिए भी हानिकारक न हो। कार्यक्रम में कालेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।