Punjab News: एटीएम कार्ड की वेरीफिकेशन के बहाने खाता खाली करने वाले रैकेट का भंडाफोड़

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने एटीएम कार्ड की वेरीफिकेशन के बहाने बैंक खाता खाली करने के एक रैकेट का पर्दाफाश करने का दावा करते हुए तीन आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार तलवाड़ा खुर्द निवासी महिला के एलनाबाद स्थित एक्सिस बैंक खाते से सितंबर 2023 में एटीएम वेरीफिकेशन के बहाने एक लाख 74 हजार रुपये निकाले गए थे। इस शिकायत की जांच करते हुए पुलिस ने मुंबई से मोहम्मद तोहिद, मोहम्मद तोसिफ और मोहम्मद जुनैद को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार एक आरोपी तोसिफ डाकखाने में अनुबंधित कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। आरोपियों के अपराध का तरीका यह था कि जो एटीएम डाकखाने में बैंक खाता धारकों को भेजने के लिए आते थे, उनका इस्तेमाल वह लोग ग्राहक के दिए पते पर संपर्क कर वेरीफिकेशन के बहाने ओटीपी मांग लेते थे और नया पिन जनरेट कर खाता खाली कर देते थे। आरोपियों को सिरसा की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।