Punjab News: सडक़ हादसे में मां-बेटी की मौत; एक घायल, माथा टेक गुरदासपुर लौट रहा था परिवार

निजी संवाददाता—तलवाड़ा

हाजीपुर-मुकेरियां सडक़ पर पड़ते गांव कमलूह अड्डा पर दो बाइक की आमने-सामने टकराने से मां व बेटी की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार रवि कुमार अपनी पत्नी मुस्कान और बेटी हरमनप्रीत कौर वासी गांव बगोपुर जट्टां जिला गुरदासपुर के साथ अपनी बाइक (पीबी 06एए.2689) पर सवार होकर होला मोहल्ला के उपलक्ष्य में बाबा बड़भाग सिंह से यात्रा कर वापस लौट रहे थे। जब वह गांव कमलूह के पास पहुंचे, तो आमने-सामने बाइक की टक्कर होने के पश्चात उनके पीछे से आ रहे टिप्पर उनके ऊपर से गुजर जाने से मुस्कान (40) व हरमनप्रीत (6) वर्ष की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हाजीपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। इस दुर्घटना में घायल हुए रवि कुमार को मुकेरियां के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

हाजीपुर पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थी

तलवाड़ा। हाजीपुर पुलिस ने गांव सहोड़ा कंडी के जंगलों में से अज्ञात महिला के मिले शव की जांच पड़ताल मे पाया कि कुछ लोगों ने मिलकर महिला की हत्या कर दी। पुलिस ने इस अज्ञात कत्ल की गुत्थी को 24 घंटे के अंदर सुलझा कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मृतका की पहचान गांव भवानल के नरिंदर सिंह की पत्नी सुनीता रानी के रूप में की गई है। मृतका के पति नरिंदर सिंह (45) ने बताया कि उसकी पत्नी अपने पांच माह के बेटे को लेकर 23 मार्च को अपने माता-पिता के घर ग्राम डंडोह थाना हरियाणा चली गई थी, लेकिन वह वहां नहीं पहुंची। इस बीच उसने अपने स्तर पर उसकी तलाश करनी शुरू कर दी, लेकिन पत्नी का कहीं से भी कोई सुराग न लगा, तो 24 मार्च को उन्हें पता चला कि सहोड़ा कंडी के जंगल में एक अज्ञात महिला का शव हाजीपुर पुलिस ने बरामद किया गया, जिसकी पहचान सुनीता रानी के रूप में की गई।