कांग्रेस के बागी विधायक पंचकूला से चार्टर प्लेन से कड़ी सुरक्षा के बीच ऋषिकेश शिफ्ट

विशेष संवाददाता-शिमला
कांग्रेस के छह बागी और निर्दलीय विधायकों को पंचकूला से शिफ्ट कर दिया है। सभी को देहरादून ले जाया गया है। राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के आरोप में अयोग्य घोषित किए कांग्रेस के छह विधायकों को ऋषिकेश के एक नामी होटल में ठहराया है। इनके साथ तीन निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर चंडीगढ़ से एक चार्टर प्लेन से इन विधायकों को कड़ी सुरक्षा के बीच जौलीग्रांट हवाई अड्डे लाया गया और यहां से ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग स्थित एक आलीशान होटल में ठहराया गया।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बार फिर बागी विधायकों को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि सभी नौ विधायक सीआरपीएफ की निगरानी में हैं और उन्हें इस अवस्था में पीड़ा सहनी पड़ रही है। जब विधायक कैद से बाहर आएंगे तो उनसे बात होगी। दरअसलए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के इन विधायकों पर क्रॉस वोटिंग का आरोप है। 28 फरवरी से ये विधायक पंचकूला में डेरा डाले थे।