जसौरगढ़ स्कूल में मेधावियों पर बरसे इनाम

स्कूल के वार्षिक समारोह में छात्रों ने हिंदी, पंजाबी, पहाड़ी गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर बांधा समां

नगर संवाददाता-चंबा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जसौरगढ़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में जसौरगढ़ पंचायत के प्रधान ईलम नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह के दौरान छात्रों ने हिंदी, पंजाबी व पहाड़ी गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब समां बांधा। मुख्यातिथि ईलम नेगी ने अपने संबोधन में बच्चों को जीवन में शिक्षा के महत्त्व बारे बताया। उन्होंने बच्चों से चित लगाकर पढ़ाई करके जीवन में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति को लगातार प्रयासरत रहने का आह्वान भी किया।

उन्होंने गुणात्मक व प्रतिस्पर्धात्मक शिक्षा देने के पाठशाला प्रबंधन के प्रयासों की भी जमकर सराहना की। पाठशाला के प्रधानाचार्य शेर सिंह ने मुख्यातिथि को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित करने की रस्म अदा की। उन्होंने पाठशाला का वार्षिक प्रतिवेदन रिपोर्ट भी पेश की। मुख्यातिथि ने पाठशाला के मेधावी छात्रों को स्मृति चिन्ह और कापी व पेन देकर पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर पाठशाला स्टाफ की ओर से नर सिंह नेगी, प्रीतम सिंह, कर्म सिंह शर्मा, रीता कुमारी ,नारायण नेगी, राज कुमार, सुभाष कुमार, नवीन कुमार, अमित शर्मा व भिंद्रों कुमार के अलावा एसएमसी कमेटी अध्यक्ष सहित काफी तादाद में बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।