एसडीएम ने नवाजे भारतीय स्कूल के मेधावी

तीसरी कक्षा के वैभव ने झटके 97 फीसदी अंक, चौथी कक्षा में हर्षित, वैष्नवी और परिधि ने ए-प्लस ग्रेड किया हासिल
नगर संवाददाता-चंबा
भारतीय पब्लिक स्कूल चंबा में गुरुवार को नर्सरी से लेकर चौथी कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस मौके पर एसडीएम सदर अरुण शर्मा ने मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने वार्षिक परीक्षा में नर्सरी से लेकर चौथी कक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर अव्वल स्थान पाने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करने की रस्म भी अदा की। स्कूल की प्रिंसीपल भुवन शर्मा ने बताया कि नर्सरी कक्षा में हर्षित, साधिका, रूद्रांश, अरशिपत्र, स्नेहा, हनविका, पारथु, निराता व अनमोल ने ए प्लस ग्रेड हासिल किया है। लोअर किडर गार्डन में आश्वी, अरूनिम, आयांश, लक्षित व शानवीर और अप्पर किडर गार्डन में जोहेब, राजवीर व शिवांश ने ए प्लस ग्र्रेड पाया है।

पहली कक्षा में इलाक्षी, दिव्यांशी, ओजस, निशांत, नेहा, आरव व शिवोम, दूसरी कक्षा में इशिता, अवनी व शायरा में ए प्लस ग्रेड से परीक्षा पास की है। तीसरी कक्षा वैभव ने 97 फीसदी अंकों के साथ पहला और पीयूष ने 96 फीसदी अंकों के साथ दूसरा स्थान पाया है। चौथी कक्षा में हर्षित, वैष्नवी और परिधि ने ए प्लस ग्रेड के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। मुख्यातिथि अरुण शर्मा ने विभिन्न कक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुबारकबाद दी। उन्होंने मेधावी छात्रों से बेहतर प्रदर्शन का सिलसिला लगातार जारी रखने को भी कहा।