रेन शेल्टर की सुरक्षा दीवार दरकी, हर पल हादसे का डर

हवा बंगलो के निचले हिस्से से निकले पत्थर, स्थानीय लोगों ने नगर परिषद प्रबंधन से जल्द मरम्मत करने को बुलंद की आवाज

नगर संवाददाता-चंबा
शहर के कैफे मार्ग पर लोगों की सुविधा हेतु स्थापित हवा बंगलो यानि रेन शेल्टर की सुरक्षा दीवार का एक बड़ा हिस्सा दरक गया है। इसके चलते यह कभी भी गिरकर बड़े हादसे का कारण बन सकता है। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद प्रबंधन से जल्द इस हिस्से का मरम्मत कार्य करवाकर किसी भी तरह की हादसे की संभावना को शून्य करने की मांग उठाई है। शहर के कैफे मार्ग पर रोजाना सुबह-शाम काफी तादाद में युवा व वरिष्ठ नागरिक सैर के लिए पहुंचते हैं। सैर के उपरांत मार्ग के एक छोर पर स्थापित रेन शेल्टर में आराम के लिए बैठते हैं। मगर कैफे रोड के एक हवा बंगलो के निचले हिस्से की सुरक्षा दीवार का एक हिस्से से पत्थर निकल गए हैं।

ऐसे में यह सुरक्षा दीवार कभी भी गिर सकती है। इससे होने वाले भू-स्ख्लन से निचले हिस्से में बसे कसाकड़ा मोहल्ले के रिहायशी क्षेत्र में पत्थर गिरने से काफी नुकसान हो सकता है। कमल सिंह, लेखराज धीमान, लोकिंद्र शर्मा, किशोर शर्मा, अनिल व विशाल आदि का कहना है कि इस हवा बंगलो में सुबह-शाम काफी तादाद में लोग आराम फरमाते हैं। ऐसे में किसी भी वक्त दरकी सुरक्षा दीवार के ढहने से कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता है। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद प्रबंधन से जल्द इस हिस्से का मरम्मत कार्य करवाकर किसी भी तरह की हादसे की संभावना को शून्य करने की मांग उठाई है।