मेपल ट्री की तस्करी में छह आरोपी दबोचे

वनमंडलाधिकारी चंबा कृतज्ञ कुमार की अगवाई में टीम ने सहारनपुर पुलिस के साथ मिलकर पकड़े तस्कर
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
जिला चंबा में मेपल ट्री लकड़ी की तस्करी के तार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से जुड़े हुए हैं। वनमंडलाधिकारी चंबा कृतज्ञ कुमार की अगवाई में टीम ने सहारनपुर पुलिस के साथ मिलकर मेपल ट्री की तस्करी में सलिप्त लोगों को दबोचने में सफलता हासिल की है। उल्लेखनीय है कि वन विभाग चंबा की टीम ने पिछले दिनों चंबा-साहू मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एक वहां से मेपल ट्री की जड़े बरामद की थी। वन विभाग की टीम ने इसको लेकर वाहन में सवार तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेने के बाद पूछताछ के दौरान कई सनसनीखेज खुलासे हुए थे।

आरोपियों के खुलासे के बाद ही मुख्य वन अरण्यपाल अभिलाष दामोदर ने वनमंडलाधिकारी चंबा कृतज्ञ कुमार की अगवाई में एक टीम को सहारनपुर रवाना किया। जहां वन विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छह आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों के खिलाफ सहारनपुर में मामला दर्ज किया गया है। यह आरोपी मेपल ट्री की लकड़ी की गैर कानूनी तरीके से तस्करी करके चीन व नेपाल भेजते थे। उधर, मुख्य वन अरण्यपाल चंबा अभिलाष दामोदर ने मामले की पुष्टि की है।