पोस्टर मेकिंग में स्नेहा, किरण ने जमाई धाक

चंबा कालेज में स्वीप अभियान के तहत सजी प्रतियोगिताएं, छात्रों ने ली निष्पक्ष, निर्भय मतदान करने की शपथ

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
राजकीय महाविद्यालय चंबा में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं मतदान सहभागिता अभियान यानि स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता राजकीय महाविद्यालय चंबा के प्राचार्य डा. विद्यासागर शर्मा ने की। इस दौरान विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। इसके अलावा विद्यार्थियों को ईवीएम व वीवी पैट की कार्यप्रणाली भी विस्तारपूर्वक बताई गई। विद्यार्थियों को निष्पक्ष एवं निर्भय मतदान करने की शपथ भी दिलवाई गई। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रोहित व दीप प्रथम, विजय व अनमोल तथा सुनील व राहुल द्वितीय, कल्पना व नीना तृतीय रही। आर्टिकल लेखन में राहुल देवल पहले, सुजल व उमेश दूसरे, अंजलि, अनमोल व विजय तीसरे स्थान पर रहे। रंगोली बनाओ में गौरीती प्रथम, पोस्टर बनाओ में स्नेहा व किरण प्रथम, गौरीती द्वितीय, निहारिका व वर्षा जरयाल तृतीय य नारा लेखन में स्नेहा प्रथम, गौरीती द्वितीय, जश्नदीप भारद्वाज तृतीय रहा। कोलाज बनाओ में गौरीती प्रथम, राहुल देवल द्वितीय, अंजलि ठाकुर तृतीय, रील बनाओ में रवि व अंशु प्रथम, वर्षा जरयाल व उमेश द्वितीय, अंजलि व विजय तृतीय रहा।

क्लिक ए फोटो में सुजल प्रथम, अंजलि ठाकुर द्वितीय तथा कविता वाचन में उमेश प्रथम, अंजलि ठाकुर द्वितीय तथा सुजल तृतीय रहे। इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक तथा विद्यार्थियों ने मतदान जागरूकता सेल्फी प्वाइंट के साथ तस्वीर भी खिंचवाई। स्वीप के नोडल अधिकारी प्रो. अविनाश ने कहा कि खुलकर करें मतदान, तभी लोकतंत्र बनेगा महान के नारे को चरितार्थ करते हुए विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर महाविद्यालय मतदाता शिक्षा क्लब प्रभारी प्रो. परविंद्र कुमार, डा. मनेश वर्मा, डा. शेल्ली महाजन, डा. तेज सिंह, प्रो. नवनीत, प्रो. पंकज, प्रो. सचिन ठाकुर, प्रो. सुमित, प्रो. प्रशांत तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।