सामाजिक समरसता मंच ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के उत्पीडऩ पर जल्द से जल्द कार्रवाई की उठाई मांग
नगर संवाददाता-चंबा
सामाजिक समरसता मंच चंबा के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में अनुसूचित जाति/ जन सहायक आयुक्त को ज्ञापन सौंपते मंच के सदस्यजाति महिलाओं के उत्पीडऩ मामले में त्वरित कार्रवाई के साथ ही आरोपियों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर सहायक आयुक्त पीपी सिंह के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन में मंच ने मांग की है कि उच्चस्तरीय राष्ट्रीय जांच दल गठित करके संदेशखाली भेजकर प्रतिवेदन मंगवाया जाए। इस प्रतिवेदन के आधार पर आरोपियों व इनको संरक्षण देने वालों को दंडित किया जाए। इसके साथ ही संदेशखाली में ऐसी व्यवस्था सुनिििश्चत की जाए, जिससे अनुसूचित जाति/ जनजाति के लोग निर्भय होकर अपना व परिवार का भरण-पोषण कर सकें।

उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई को लेकर राज्य सरकार को निर्देश देने को भी कहा है। उन्होंने साथ ही इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के दखल देने का भी स्वागत किया है। प्रतिनिधिमंडल में अधिवक्ता किशोरी लाल, रिटायर्ड प्रिंसीपल राजेश शर्मा, पूर्व प्रधान सुमित्रा देवी, छैलो देवी, भुवनेश शर्मा, सूर्या भानू प्रताप, ललित कुमार व रत्न चंद शामिल रहे।