शहीद के नाम बनेगा खेल मैदान, सीएम ने शहीद अमृतपाल सिंह के परिवार संग साझा किया दुख

पंजाब के सीएम मान ने शहीद अमृतपाल सिंह के परिवार संग साझा किया दुख

टीम—होशियारपुर, तलवाड़ा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान मंगलवार को होशियारपुर जिला के सब-डिवीजन दसूहा के अंतर्गत आने वाले गांव जंडोर में पहुंचे। उन्होंने सीआईए स्टाफ के वरिष्ठ कांस्टेबल अमृतपाल सिंह के परिवार के साथ अपना दुख साझा किया। इस अवसर पर उन्होंने शहीद हेड कांस्टेबल अमृतपाल सिंह के पिता हरमिंदर सिंह, मां सुरिंदर कौर, पत्नी गगनदीप कौर और परिवार के सदस्यों के साथ सहानुभूति व्यक्त की और कहा कि शहीद हेड कांस्टेबल अमृतपाल सिंह की शहादत गर्व की बात है। उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार और पुलिस विभाग हमेशा चट्टान की तरह शहीद अमृतपाल सिंह के परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने गैंगस्टरों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी शरारती तत्व ने शांति भंग करने की कोशिश की, तो उनका पंजाब के सुखविंदर सिंह राणा मंसूरपुरी जैसा ही हाल करेगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान ने परिवार को उचित सम्मान देते हुए इसी गांव में शहीद के नाम का एक खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की। इस अवसर पर हलका विधायक दसूहा एडवोकेट कर्मवीर सिंह घुम्मण, हलका विधायक चबेवाल डा. राज कुमार, जिला पुलिस कप्तान सुरिंदर लांबा, एसपी मुख्यालय मेजर, डीएसपी बलकार सिंह, इंस्पेक्टर जसकमल सिंह सहोता, एसएचओ हरप्रेम सिंह, पूर्व सरपंच संत सिंह जंडोर, सुरिंदर सिंह, अमरजीत सिंह अटवाल, नंबरदार बूटा सिंह, प्रधान मंजीत सिंह, सिमरनजीत सिंह अटवाल, युद्धवीर सिंह, जसविंदर सिंह, जसवीर सिंह, पाखर सिंह आदि उपस्थित थे।