मैड़ी में भक्तों पर गिरे पत्थर, दो की मौत, होला मोहल्ला पर चरणगंगा में स्नान करते बड़ा हादसा

स्टाफ रिपोर्टर-अंब

होला मोहल्ला मैड़ी में अलग-अलग स्थानों पर हुए दो हादसों में दो श्रद्धालुओं की मौत व 14 घायल हुए हैं। पहली घटना सोमवार सुबह करीब पांच बजे चरणगंगा में हुई है। यहां श्रद्धालु पहाड़ी से निकलने वाले जल से जब स्नान कर रहे थे, तो अचानक पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरने शुरू हो गए। उनमें से कुछ पत्थर स्नान कर रहे श्रदालुओं पर गिरने से दो श्रद्धालुओ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान बिल्ला (25) पुत्र केवल सिंह रोड़ी कपूर फरीदकोट व बलबीर सिंह (65) पुत्र बतना राम निवासी फरीदपुर जालंधर के रूप में हुई है।

जबकि घायलों में दिलदार सिंह पुत्र वाले राम निवासी खेड़ जींद हरियाणा, गोविंद पुत्र देव राज बरनाला, धर्मिंद्र सिंह पुत्र जसपाल सिंह तरनतारन, हरपाल सिंह पुत्र शेर सिंह,अमृतसर, बबलू पुत्र लाली निवासी बराड़ अमृतसर, अंग्रेज सिंह,पुत्र मंगल सिंह निवासी भराड अजनाला, अमृतसर, रघुबीर सिंह पुत्र बलबीर सिंह रोड़ाकपूरा फरीदकोट से हैं। इनमे से गंभीर रूप से घायल बलबीर व गोविंद को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर किया गया है। तहसीलदार ने अंब हास्पिटल पहुंच कर मृतक श्रद्धालुओं के परिजनों को 25-25 हजार तथा गंभीर रूप से घायलों को पांच हजार और एक को 1500 रुपए अग्रिम राशी प्रदान की है।

चंबा में खाई में गिरी कार ड्राइवर की गई जान

चंबा। चंबा- खजियार मार्ग पर मियाडी गला के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। कार में कुल दो लोग सवार थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। घायल का मेडिकल कालेज चंबा में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है।

पतेहड़ में ट्रक पलटने से सात भक्त घायल

पतेहड़ में हेवी पार्किंग के समीप सोमवार दोपहर को हुई है। यहां श्रद्धालुओं से भरे एक ट्रक को चालक जब पीछे कर रहा था तो ट्रक से अचानक संतुलन खो देने ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में ट्रक में बैठे सात श्रद्धालुओं को चोटें आई है। घायलों की पहचान मुराज पत्नी गुरनाम, सिम्मी पत्नी मेवा, दविंद्र कौर, मनजिंद्र सिंह, प्रवीण पत्नी निर्मल, कमलेश कौर पत्नी कश्मीर सिंह, स्वर्ण सिंह पुत्र मोहन सिंह सभी निवासी अमृतसर पंजाब से है। सभी को उपचार के लिए सिविल हास्पिटल अंब में दाखिल करवाया गया है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामलों को लेकर जांच में जुट हुई है।