छात्रों ने जाना विधानसभा सत्र का महत्त्व, हिमाचल पहुंचे डीएवी कालेज अमृतसर के होनहार, स्पीकर से की मुलाकात

निजी संवाददाता—अमृतसर

डीएवी कालेज अमृतसर के मास कम्युनिकेशन एवं वीडियो प्रोडक्शन विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश विधानसभा का दौरा किया और सत्र की कार्रवाई को करीब से देखा। प्रिंसीपल डा. अमरदीप गुप्ता ने स्टूडेंट्स के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि विधानसभा तथा लोकसभा लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर हैं, जहां पर कानून बनाए जाते हैं। महत्त्वपर्ण विषयों पर चर्चा होती है तथा समस्याओं का समाधान सार्थक चर्चाओं के माध्यम से निकलता है। इसलिए स्टूडेंट्स को इन्हें करीब से जानने और समझने का मौका मिला है। स्टूडेंट्स ने स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया से मुलाकात भी की और विधानसभा सत्र के बारे में जानकारी भी ली। स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए पठानिया ने कहा कि यही एक सर्वोतम स्थान है, जहां जन प्रतिनिधि जनहित से जुड़े हुए मुद्दों को उठाते हैं तथा यहीं से उनका समाधान होता है।

कुलदीप सिंह पठानिया ने छात्र-छात्राओं को बताया कि वर्ष 1947 में विभाजन के बाद पंजाब विधानसभा भी काउंसिल चेंबर में स्थान्नातरित हो गई थी तथा पजाब विधानसभा के सत्रों का आयोजन वर्ष 1948 से 1953 तक इसी काउंसिल चेंबर में किया गया था। इस अवसर पर प्रो. कॉलिन, प्रो. शिव राज और प्रो. आशुतोष ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।