अमन भल्ला इंस्टीच्यूट्स के छात्र पहुंचे जम्मू, आईआईटी का दौरा कर नई तकनीकी शिक्षा पर हासिल की जानकारी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— पठानकोट

पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाई-वे पर स्थित अमन भल्ला गु्रप ऑफ इंस्टीच्यूट्स कोटली, पठानकोट में अमन भल्ला इंस्टीच्यूट के प्रेजिडेंट रमन भल्ला, चेयरपर्सन अनु भल्ला, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. पूजा ओहरी, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. रजत अरोड़ा व डिप्लोमा कॉलेज के प्रिंसीपल गौरव सैणी की अध्यक्षता में कॉलेज के छात्रों ने अध्यापकों के साथ आईआईटी जम्मू का दौरा किया। इस दौरे के दौरान आईआईटी जम्मू के प्रोफेसर डॉ. लखविंदर सिंह, डॉ. अंकित डूबे, परमवीर नंदल सहित अन्य प्रोफेसरों ने छात्रों को नई तकनीकों के बारे में सिखाया और उनके सवालों का जवाब दिया।

एमडी डॉ. पूजा ओहरी, प्रिंसीपल डॉ. रजत अरोड़ा और गौरव सैनी ने बताया कि आईआईटी के छात्र प्रथम, सनी, पलक, चंदन के साथ बातचीत करके तकनीकी शिक्षा के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह दौरा छात्रों के लिए एक महत्त्वपूर्ण अनुभव रहा है, जहां उन्हें आईआईटी जम्मू के प्रोफेसरों से मिलकर नई तकनीकों के बारे में जानकारी मिली। इसके अलावा, छात्रों ने आईआईटी जम्मू के कैंपस की सुंदरता और विज्ञान दृष्टिकोण को भी देखा। अमन भल्ला इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान ने भविष्य में और भी इस तरह के संबंधों को मजबूत बनाए रखने की उम्मीद जताई। इस मौके पर प्रोफेसर तरुण ओहरी, सुनैना थापा, आशु रानी सहित कॉलेज के छात्र मौजूद थे ।