छात्र अपने वोट का समझें मोल, बहुरंग कलामंच ने मतदान पर किए जागरूक

चेला मकसूसपुर कालेज में नेहरू युवा केंद्र होशियारपुर के बहुरंग कलामंच ने मतदान पर किए जागरूक

निजी संवाददाता-होशियारपुर

जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर की स्वीप गतिविधियों के अगले पड़ाव में नेहरू युवा केंद्र होशियारपुर के बहुरंग कलामंच द्वारा नुक्कड़ नाटक ‘जागो वोटर जागो’ का प्रदर्शन माहिलपुर ब्लाक के एसएचएसएम कालेज फार वूमन, चेला मकसूसपुर में अशोक पुरी तथा उनकी टीम के सदस्यों गुरमेल धालीवाल (पहला आदमी), अमृत लाल (दूसरा आदमी), दिलराज सिंह (तीसरा आदमी), सुखविंदर राणा तथा कुलदीप माही द्वारा किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रिंसीपल डा. सरुप रानी ने की। इस कार्यक्रम की संचालक नोडल इंचार्ज प्रो. सुरभी छावड़ा थी। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों को वोट का महत्त्व और वोट के अधिकार का सही प्रयोग करने का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर बीए दूसरे वर्ष की छात्रा लवदीप कौर ने सभी विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलवाई। इस अवसर पर प्रिंसीपल डा. सरुप रानी ने पिछड़े इलाके में स्थित उनके कालेज में यह कार्यक्रम आयोजित करने के लिए नेहरू युवा केंद्र के जिला यूथ अधिकारी राकेश कुमार तथा बहुरंग कला मंच होशियारपुर के डायरेक्टर अशोकपुरी का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि हमारे कालेज की नोडल इंचार्ज प्रो. सुरभी छाबड़ा की कड़ी मेहनत की बदौलत सभी छात्रों की वोटें बनी हुई हैं। इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए नवजोत कौर का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर लगभग 200 विद्यार्थियों उपस्थित थे।