छात्रों ने ली ‘मेरा वोट मेरी ताकत’ की शपथ

शकुंतला मेमोरियल कालेज ऑफ नर्सिंग में स्वीप अभियान के तहत जागरूक किए प्रशिक्षु
नगर संवाददाता-चंबा
शकुंतला मेमोरियल कालेज ऑफ नर्सिंग में स्वीप अभियान के तहत विद्यार्थियों व अध्यापकों के लिए मतदान जागरूकता, हस्ताक्षर अभियान व मतदाता शपथ का आयोजन किया गया। स्वीप के नोडल अधिकारी प्रो. अविनाश ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर युवाओं को मतदान संबंधी जागरूक किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को मेरा वोट मेरी ताकत की शपथ के अंर्तगत निष्पक्ष, निर्भीक, बिना प्रलोभन के स्वयं व अन्य लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने हस्ताक्षर करवाने के साथ ही शपथ दिलाई गई। उन्होंने प्रशिक्षुओं विद्यार्थियों व अध्यापकों को नया वोट बनवाने, बने हुए वोट या पहचान पत्र में हुई त्रुटि को ठीक करने, वोट को कटवाने, वोट स्थानांतरण करवाने संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी दी। इसके साथ ही विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन, वीएसपी पोर्टल के माध्यम से आनलाइन वोट पंजीकरण की प्रक्रिया भी बताई गई।

कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं ने पोस्टर, कोलाज व नारा लेखन के माध्यम से लोकतंत्र के महापर्व निष्पक्ष एवं निर्भक होकर हिस्सा लेने का प्रभावी संदेश भी दिया। इस अवसर पर स्वीप टीम सदस्यों में गुलशन पाल, शेखर, दीपक कुमार, डा. राजेश सहगल व कालेज की प्राचार्य अंजू ठाकुर, अध्यापकों में अंकिता शर्मा, शारदा, तन्वी चौणा, बृजेश कुमारी, पूजा यादव, प्राची पुरी, तमन्ना शर्मा, श्वेता थापा, दामिनी गुप्ता, कनिका, गगनदीप तथा विद्यार्थियों में नाजिया बानो, रिदम रति, सोमिल शर्मा, तरुणा कुमारी, शिवानी, कशिश व आंचल शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।