विधायकों पर बयान बिलकुल सही नहीं; परमार-काजल का आरोप, सरकार को नहीं प्रदेश की चिंता

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — धर्मशाला

प्रदेश के चुने गए विधायकों को काला नाग व काली भेड़ें कहना दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार अल्पमत है, ऐसे में सीएम सुक्खू को नैतिकता के आधार पर अपने पद छोड़ देना चाहिए। यह बात हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, पूर्व मंत्री, कांगड़ा-चंबा प्रभारी व सुलाह विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह परमार तथा प्रदेश भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक पवन काजल ने संयुक्त बयान में कही।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया द्वारा विधायकों को कभी काले नाग कहा जाता है, तो कभी उन्हें काली भेड़ें कहा जाता है, ये शब्द मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को शोभा नहीं देते। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा चुने हुए विधायकों के लिए इस तरह के शब्द कहना दुर्भाग्यपूर्ण है। जिस तरह से सीएम बागी विधायकों पर टिप्पणी कर रहे हैं, उससे तो लगता है कि सीएम सुक्खू डरे हुए हैं।