महिलाओं को दिए एनीमिया में सुधार के टिप्स

चंबा में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में एडीएम चंबा राहुल चौहान ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
जिला चंबा में शनिवार को पोषण पखवाड़ा 2024 का समापन गोद भराई की रस्म अदायगी के हुआ। इस मौके पर एडीएम चंबा राहुल चौहान ने मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। समापन समारोह की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमा ने की। मुख्यातिथि राहुल चौहान ने अपने संबोधन में पोषण के प्रति व्यापक प्रचार-प्रसार पर फोकस करने को कहा। उन्होंने कुपोषण के खात्मे के प्रति जागरूक और स्वस्थ जीवनशैली के लिए संतुलित आहार लेने का आहवान भी किया। आयुष विभाग की डा. वंदना ठाकुर ने जीवन के प्रथम सुनहरे 1000 हजार दिनों के महत्व बारे जानकारी सांझा की। आयुष पोषण अभियान के जिला समन्वयक विकास शर्मा ने उपस्थित स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को पोषण के पांच सूत्र पर जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग से डा. अनुराधा महाजन व्यगतिगत स्वच्छता तथा एनीमिया की बारे मे जानकारी सांझा की। पोषण अभियान जिला सहायक रेखा पठानिया ने आस-पास उपलब्ध होने बाले पोषक व्यंजन के फ ायदों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग महिलाओं की एनीमिया की जांच की गई। और महिलाओ को एनीमिया में सुधार हेतु बहुमूल्य सुझाव दिए गए। जिला बाल संरक्षण इकाई से माला शर्मा ने बच्चों के अधिकारों पर महिलाओं को जानकारी दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि पोषण पखवाड़े के दौरान 9 से 23 मार्च तक अन्य संबधित विभागों के सहयोग से आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा गृह भ्रमण के दौरान स्तनपान के महत्व, पोषण शपथ, जागरूकता रैली, संतुलित आहार के व्यंजनों की प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर मनोहर नाथ, ज्योति, शिवालिका, गुंजन जस्वाल व रीना मेहता आदि मौजूद रहीं