सेचुनाला स्कूल के छात्रों को बताया मतदान का महत्त्व

स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला नोडल अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने किया जागरूक
निजी संवाददाता-पांगी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेचुनाला में स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वीप के जिला नोडल अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों, स्टाफ और ग्रामीणों को जागरूक किया गया है। स्वीप टीम ने विद्यालय में न केवल उन्हें मतदान का महत्त्व बताया बल्कि अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इसके साथ ही वोटर हेल्पलाइन ऐप आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई है। उन्हें मतदान प्रक्रिया में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने को प्रेरित भी किया गया है। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों और ग्रामीणों को मतदान करने की शपथ भी ग्रहण करवाई गई। अरविंद ने कहा कि लोकतंत्र की मुख्य कड़ी जागरूक मतदाता है। मतदाता ही लोकतंत्र का मुख्य आधार है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकार चुनने का अधिकार मतदाताओं के हाथ में होता है। जिला चंबा में स्वीप गतिविधियों के अंर्तगत मतदान को लेकर योजनाबद्ध तरीके से जागरूकता फैलाई जा रही है।