गणित को रोचक तरीके से पढ़ाने का प्रशिक्षण

बनीखेत स्कूल में स्टार्स प्रोजेक्ट के तहत पांच दिवसीय कार्यशाला का आगाज
स्टाफ रिपोर्टर- बनीखेत
राजकीय उत्कृष्ट विद्यालय बनीखेत में समग्र शिक्षा अभियान के अंर्तगत स्टार्स प्रोजेक्ट के तहत गणित विषय पर आधारित पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ खंड परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य प्रीतम सिंहने की। कार्यशाला मे चुवाड़ी, सिहुंता एवं बनीखेत खंड के गणित अध्यापकों को विद्यालयों में गणित विषय को कैसे रोचक एवं सरलतम तरीके से कक्षा कक्ष तक पहुंचाया जाए के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यशाला में रितेश जसवाल, योगेश ठाकुर, रमन शर्मा, वंदना धीमान व गगन कुमार स्रोत व्यक्ति के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जबकि संचालन हरिप्रसाद की देखरेख में हो रहा है।

खंड परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य प्रीतम सिंह ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान के अंर्तगत स्टार्स प्रोजेक्ट के माध्यम से देश भर के छह राज्यों, जिनमें हिमाचल प्रदेश भी शामिल है, के समस्त शिक्षकों को जिला व खंड स्तर पर राज्य के लिए शिक्षण अधिगम और परिणामों को सुदृढ़ करना सुनिश्चित किया जा रहा है। इस कार्यशाला में शिक्षकों द्वारा सीखने के आधुनिक रूपों को अपनाया जा रहा है। इसके तहत छात्रों के कक्षावार लर्निंग आउटकम्स पर फोकस किया जा रहा है।