शिमला-कालका NH पर सफर हुआ महंगा

मुकेश कुमार, सोलन

सोलन। अब व्यावसायिक वाहनों को सनवारा टोल प्लाजा पर 1 अप्रैल रात्रि से बढ़ी हुई दर के हिसाब से शुल्क देना होगा। जिसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अधिसूचना जारी कर दी है। जिससे कालका-शिमला नेशनल हाईवे-पांच पर व्यावसायिक वाहनों में सफर करना महंगा हो जाएगा। 1 अप्रैल मध्यरात्रि से सनवारा टोल प्लाजा पर बढ़ी हुई दरों से शुल्क वसूला जाएगा। राहत की बात यह है कि इस बार कार, जीप, वैन और लाइट मोटर वाहनों का शुल्क नहीं बढ़ाया गया है। सिर्फ कमर्शियल वाहनों के शुल्क में 5 से 10 रुपए तक की वृद्धि की गई।

बता दें की कालका-शिमला नेशनल हाईवे-पांच पर परवाणू-सोलन फोरलेन में सनवारा टोल प्लाजा एनएचएआई की ओर से स्थापित किया गया है। प्रत्येक वर्ष अप्रैल में टोल प्लाजा का शुल्क बढ़ाया जाता है। यही नही पास भी महंगा हो गया है। 20 किलोमीटर क्षेत्र में पंजीकृत वाहनों को भी अब 340 रुपए देने होंगे। वर्तमान में टोल कलेक्शन का कार्य रिद्धि-सिद्धि एसोसिएट की ओर से किया जा रहा है। आगामी दिनों में भी यही कंपनी टोल शुल्क वसूलने का कार्य करेगी। कंपनी को एनएचएआई ने सिस्टम को अपडेट करने के निर्देश जारी कर दिए हैं, जिसके चलते अब ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।