विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी पर दो गिरफ्तार, बल्ह के ग्रामीण की शिकायत पर किए काबू

निजी संवाददाता — रिवालसर

विदेश भेजने के नाम पर करीब साढ़े चार लाख रुपए की ठगी मामले में बल्ह पुलिस ने आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी के पंजाब से, जबकि दूसरे को मंडी से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें गत वर्ष आठ जून को बल्ह थाना क्षेत्र के तहत विपन कुमार गांव बुराहली तहसील बल्ह जिला मंडी की शिकायत पर बल्ह पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था।

शिकायतकर्ता का आरोप था कि बल्ह व सदर मंडी क्षेत्र के सात व्यक्तियों, जिनमें रविंद्र कुमार, चतर सिंह, पुष्पराज, राजेंदर सिंह, सूर्य और चंद्रमणि ने बल्ह लेदा क्षेत्र के एक व्यक्ति रविंद्र सिंह उर्फ रिंकू डाकघर दसेहड़ा के माध्यम से पटियाला पंजाब के एक एजेंट को विदेश में नौकरी करने के लिए करीब साढ़े चार लाख रुपए जमा करवाए थे, लेकिन आरोपियों ने एक साजिश के तहत उनका पैसा हड़प लिया है। पहले आरोपी रोहित शर्मा निवासी पंजाब नाभा को पटियाला से तो दूसरे आरोपी रविंद्र उर्फ रिंकु डाकघर दसेहडा तहसील बल्ह को मंडी से गिरफ्तार किया है। मामले की पुष्टि डीएसपी हेडक्वार्टर मंडी देवराज ने की है।