Datesheet: HPU ने जारी की एग्जाम की फाइनल डेटशीट, इस दिन से होंगी यूजी की परीक्षाएं

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने यूजी अंतिम परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। इस डेटशीट के मुताबिक यूजी की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होगी। प्रदेश के सभी डिग्री कालेज में 157 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें करीबन 30 हजार छात्र स्नाक्त की फाइनल परीक्षा में बैठेंगे। एचपीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो श्यामलाल कौशल ने बताया कि यूजी की यह फाइनल डेटशीट है, जिसकी जानकारी सभी कालेजों को भी भेज दी गई है। वेबसाइट इसे छात्र देख और डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने परीक्षा के शेड्यूल के साथ ही कालेजों को तय की गई 22 मई तक हर हाल में छात्रों के इंटरनल असेस्मेंट, सीसीए को अपलोड करने और इसकी वेरिफिकेशन करने को रिमाइंडर भेजा है।

इसमें चेताया गया है कि इंटरनल असेस्मेंट, सीसीए अपलोड और वेरिफाई न होने पर छात्रों के परीक्षा रोल नंबर जनरेट नहीं होंगे। रोल नंबर को लेकर पेश आने वाली परेशानी के लिए पूरी तरह से कालेज जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कालेजों को समय से इंटरनल असेस्मेंट अपलोड और वेरिफाई करने को कहा है। अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का शेड्यूल फाइनल होने के बाद जारी कर दिया है। यूजी प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं की डेटशीट को विश्वविद्यालय जल्द फाइनल कर जारी करेगा। यूजी प्रथम वर्ष के छात्रों को दो कंपार्टमेंट परीक्षा उत्तीर्ण करने को मिले मौकों के बावजूद पास न हो पाने पर अतिरिक्त मौका दिए जाने पर विवि को फैसला लेना है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग से मंजूरी मिलने का इंतजार है। आयोग से अनुमति मिलने पर विवि इन दो कक्षाओं के परीक्षा शेड्यूल में आवश्यक बदलाव करना पड़ेगा।