HPU में स्पेशल चांस के लिए अभी करना होगा इंतजार

2021-22 बैच के यूजी-पीजी के छात्रों को मिलना है मौका

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में स्पेशल चांस के लिए छात्रों को अभी इंतजार करना होगा। चुनाव आयोग से परमिशन मिलने के बाद ही ऐसे छात्र जो यूजी और पीजी के एग्जाम देना चाहते हैं, वे परीक्षा दे पाएंगे। यूनिवर्सिटी प्रशासन को इसके लिए परमिशन का इंतजार है। एचपीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. एसएस कौशल का कहना है कि चुनाव आयोग को मामला भेजा गया है। इसके लिए परमिशन का इंतजार है। इसमें स्नातक (बीए, बीएससी, बीकॉम व शास्त्री) प्रथम वर्ष 2021-22 बैच के विद्यार्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए विशेष मौका मिला है। यह मौका अब कब मिलेगा, इसका निर्णय विश्वविद्यालय प्रशासन बाद में लेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विशेष मौका देने का निर्णय लेने के बाद चुनाव आयोग के समक्ष मामला भेजकर अनुमति मांगी थी, लेकिन अभी तक चुनाव आयोग से इसको लेकर हरी झंडी न मिलने के कारण समय के अभाव के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन अब और इंतजार नहीं कर पा रहा है।

ऐसे में निर्णय लिया गया है कि स्नातक (बीए, बीएससी, बीकॉम व शास्त्री) प्रथम वर्ष 2021-22 बैच के विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट क्लीयर करने के लिए विशेष मौका आगामी समय में मिलेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विशेष मौका देने का निर्णय लेते हुए चुनाव आचार संहिता के चलते मंजूरी के लिए मामला बीते 19 मार्च को चुनाव आयोग के पास भेजा था, लेकिन अभी तक आयोग से जवाब नहीं आया है और इन विद्यार्थियों की विशेष परीक्षाएं अभी आयोजित करने के लिए समय नहीं बचा है। ऐसे में इन्हें अब बाद में मौका दिया जाएगा।