मानव जीवन की मूल आवश्यकता है जल संरक्षण

विश्व जल दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है। विश्व के सभी विकसित देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने और जल संरक्षण के महत्व पर भी ध्यान केंद्रित करते हुए, साल 1992 में ब्राजील में रियो डी जेनेरियो में पर्यावरण तथा विकास का संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विश्व जल दिवस मनाने की पहल की गई थी और साल 1993 में संयुक्त राष्ट्र ने अपनी सामान्य सभा के द्वारा निर्णय लेकर इस दिन को वार्षिक कार्यक्रम के रूप में मनाने का निर्णय लिया था। जल संकट हमारे देश के लिए ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के लिए एक बहुत बड़ी चिंता का विषय है क्योंकि जल है तो कल है और प्राणी जाति का जीवन है। हमारा देश जल प्रधान देश होने के बावजूद यहां हर साल खासतौर पर गर्मियों में बहुत से क्षेत्र सूखे की चपेट में आ जाते हैं। जल संरक्षण जरूरी है।

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा