हिमाचल में मौसम ने फिर मचाई तबाही…

एक-दो दिन पहले हिमाचल में बारिश और बर्फबारी ने फिर तबाही मचाई है। प्रदेश के कई स्थानों पर हिमस्खलन और भारी बारिश से संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है। बरसात में पिछले साल हुई तबाही के जख्म अभी भरे भी नहीं थे, कि फिर से हिमाचल पर संकट आ गया है। केंद्र सरकार से बार-बार आग्रह किया जा रहा है कि वह प्रदेश को पर्याप्त मात्रा में राहत राशि दे, लेकिन यह मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है। हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर और कुछ अन्य राज्यों को भी कई हजार करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की है, लेकिन ऐसी उदारता हिमाचल पर अब तक नहीं हुई है। हमारा प्रदेश अब भी राहत पैकेज की आस लिए बैठा है।

-श्रेया शर्मा, कांगड़ा