Himachal Weather: प्रदेश में कब से हैं बारिश-बर्फबारी के आसार, जानें

मौसम विभाग का पूर्वानुमान, 48 घंटे तक छाए रहेंगे बादल

विशेष संवाददाता-शिमला

प्रदेश में विभाग की चेतावनी के बीच ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम साफ रहा है। विभाग के अनुसार अधिकतम ऊंचाई वाले एक दो स्थानों पर हल्की बारिश और हिमपात दर्ज किया गया है। शुक्रवार को धूप खिले रहने से तापमान में भी बदलाव देखने को मिला है। हंसा क्षेत्र में पांच सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज हुई है, जबकि इसके अलावा कोकसर, भरमौर, सलूणी, सांगरा, बजूणा, केलांग, भुंतर और गोंदला में बारिश हुई है।

मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे के तक मौसम के खराब रहने की संभावना जताई है। इस दौरान मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के चलने और गर्जना के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है। प्रदेश में ऊना में सबसे ज्यादा तापमान 35 , शिमला 24.8, सुंदरनगर 31.5, धर्मशाला 26.8 , नाहन 31.1, सोलन 30.4, मंडी 32.8, बिलासपुर 33.6, चंबा 29.6 व रिकांगपिओ 25.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया है।

प्रदेश में 168 सडक़ें, 22 ट्रांसफार्मर ठप

प्रदेश में 168 सडक़ें बंद हैं। इनमें सबसे ज्यादा 159 सडक़ें लाहुल-स्पीति में बाधित हैं। लाहुल में 22, उदयपुर में 18 और स्पीति में 119 सडक़ों पर आवाजाही नहीं हो पा रही है। जबकि कुल्लू में तीन, चंबा में दो, मंडी, शिमला और कांगड़ा में एक-एक सडक़ बाधित हैं, जबकि 22 ट्रांसफार्मर बंद हैं। इनमें चंबा में सबसे ज्यादा आठ चंबा में बद हैं। प्रदेश में अब तक 77 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया है। इसमें पीडब्ल्यूडी को सबसे ज्यादा 70 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।