यह क्या हो गया: राहुल गांधी को देख लगे मोदी-मोदी और श्रीराम के जयकारे, लोगों ने सौंपे आलू

शाजापुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान आज उस समय दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब कुछ लोगों ने श्री गांधी के सामने मोदी-मोदी और जय श्रीराम के जयकारे लगाए और साथ ही गांधी को आलू भी सौंपे। श्री गांधी की यात्रा मध्य प्रदेश के ब्यावरा से शाजापुर जिले के रास्ते पर थी। इस दौरान राहुल गांधी समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता एक खुली जीप में सवार थे।

जैसे ही ये काफिला रास्ते से गुजरा, सडक़ किनारे खड़े कुछ लोगों ने मोदी-मोदी और जय श्रीराम के नारे लगाए। इन लोगों को देख कर राहुल गांधी गाड़ी से उतरकर उनसे मिलने पहुंचे। इसी दौरान कुछ लोगों ने राहुली गांधी को आलू देने की कोशिश की, तो राहुल ने वे आलू उनसे ले लिए और उन्हें धन्यवाद दिया। बताया जा रहा है कि सडक़ किनारे खड़े लोग भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता थे, जो श्री गांधी को आलू देने ही वहां पहुंचे थे। उनके हाथों में भाजपा के झंडे भी थे। समूची घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।